रायपुर 4 सितंबर 2024। nwnews24.com की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रधान पाठक की छात्राओं से अभद्रता मामले में कलेक्टर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। nwnews24.com ने सबसे पहले CG- “जाकर अपना मू$ …पी लो..” हेडमास्टर बोलते हैं मवालियों की भाषा, छात्राओं ने कहा, सर स्कूल में पानी नहीं है, तो हेडमास्टर बोले, जाकर अपना &&…पी लो, कार्रवाई के नाम पर अफसरों के कांप रहे हाथ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला स्थित वाड्रफनगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फुलीडूमर की ये खबर वायरल हुई, तो विभाग में हड़कंप मच गया। कई शिक्षकों ने भी प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी की भाषा को अमर्यादित बताते हुए, कार्रवाई की मांग उठाने लगे। इधर जन सरोकारों की पत्रकारिता करने वाले nwnews24.com की खबर पर अफसरों ने भी तत्काल संज्ञान लिया।
एनडब्ल्यू न्यूज शिक्षा सचिव से लेकर डीपीआई और कलेक्टर से लेकर जेडी-डीईओ तक भी पहुंची, जिसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई की गयी। जिसके बाद कलेक्टर ने प्रधान पाठक को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। मामला कुछ इस तरह का है, कि स्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया जा रहा था. लेकिन स्कूल में पानी की कमी थी, जिसकी वजह से छात्राओं ने हेडमास्टर से गुहार लगायी, कि स्कूल में पानी की व्यवस्था करा दें। इस बात से प्रिंसिपल खफा हो गये और कहा जाकर अपना पेशाब पी लो।
छात्रा हेडमास्टर का व्यवहार देखकर दंग रह गयी। वो रोते हुए घर पहुंची और जानकारी दी। इधर गांववालों ने इसकी सूचना बीईओ को दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में मामले की जांच करवाई। जांच में बात सही निकली. इसके बाद छात्रा से अभद्र भाषा में बात करने के लिए प्रिंसिपल रामकृष्ण त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले प्रिंसिपल ने स्कूल में हिडेन कैमरा लगाया था. उसकी वजह से भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। लेकिन, जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से मामला दबा दिया गया।