बड़ी खबर: ED ने विधायक को किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी छापेमारी, पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

ED Raid: ईडी की टीम ने आज सुबह विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की। पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड केस में ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। आज सुबह से ईडी की अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड जारी थी। अमानतुल्लाह खान पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की टीम रेड मारने के लिए पहुंची थी।

हालांकि पहले अमानतुल्लाह खान ने ED टीम को घर में घुसने नहीं दिया क्योंकि ईडी के साथ लोकल पुलिस की टीम नहीं थी। फिर लोकल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की टीम ने आकर अमानतुल्लाह का गेट खुलवाया। जिसके बाद ईडी की टीम घर में दाखिल हुई और जांच शुरू की। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था और लिखा था, ‘ED की निर्दयता देखिये।

अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।’आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है और एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।

ब्रेकिंग: प्राधिकरणों में नियुक्ति शुरू,गोमती साय, खुशवंत साहेब को बनाया गया इन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, GAD ने जारी किया आदेश

 

NW News