बड़ी खबर: स्कूली छात्र ने 11 को मारी गोली, ऑस्ट्रिया में बंदूक लेकर स्कूल में घुसा स्टूडेंट, जो सामने दिखा उसी पर बरसा दीं अंधाधुंध गोलियां, अब तक 9 की मौत

ऑस्ट्रिया 10 जून 2025। ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में आज मंगलवार की सुबह एक स्कूल में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र इसमें कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूल में एक स्टूडेंट गन लेकर पहुंचा था। सनकी छात्र ने स्कूल में जो भी उसके सामने आता गया, उस पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

स्कूल में गोली चलने की आवाज सुनकर भगदड़ मच गयी। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद बताया जा रहा है कि छात्र ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगों से कहा गया है कि वे वहां से दूर रहें। ऑस्ट्रियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल के अंदर गोलियों की आवाजें सुनी गईं। इसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध हमलावर शायद उसी स्कूल का छात्र था और उसने खुद को भी गोली मारकर जान ले ली। स्कूल के बाथरूम उसकी लाश मिलने की सूचना है। ऑस्ट्रिया के हाई स्कूल में घटी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, पूरे इलाके को घेर लिया गया है। पुलिस द्वारा लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है। आपको बता दे ग्राज ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

जो देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और वहां करीब 3 लाख लोग रहते हैं। यूरोपीय यूनियन के विदेश नीति प्रमुख काजा कालास ने कहा कि ऑस्ट्रिया में स्कूल में गोलीबारी की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हर बच्चे को स्कूल में सुरक्षित महसूस करना चाहिए और उसे भय और हिंसा से मुक्त होकर सीखने में सक्षम होना चाहिए। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और ऑस्ट्रियाई लोगों के साथ हैं।

Video: अब बलौदाबाजार में खनन माफियाओं का दिखा कहर, अवैध खनन की शिकायत करने पर बीच गांव में युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, Video वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Related Articles