Bigg Boss 19 की लॉन्चिंग फाइनल….चर्चित चेहरे बनने वाले हैं इस सीजन का हिस्सा

मुंबई।
टीवी का सबसे विवादास्पद और चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss एक बार फिर लौटने को तैयार है। मेकर्स ने Bigg Boss 19 की लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं और खबर है कि इस बार का सीजन पहले से कहीं ज़्यादा दमदार और दिलचस्प होने वाला है।
कब से शुरू होगा शो?
सूत्रों के मुताबिक, Bigg Boss 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में किया जाएगा। शो की शूटिंग जुलाई के अंत तक शुरू होने की संभावना है। एक बार फिर सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट में कौन?
हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों से जो नाम सामने आए हैं, वो इस बार के सीजन को खास बना सकते हैं:
अर्चना गौतम – राजनीति और विवादों में रह चुकीं चर्चित चेहरा
विवेक ओबेरॉय – फिल्मों से दूर लेकिन सुर्खियों में बने रहने वाले अभिनेता
पायल रोहतगी – सोशल मीडिया पर बेबाक बोलने वाली पर्सनैलिटी
एल्विश यादव – यूट्यूब स्टार, जो पिछले सीजन से चर्चा में रहे
मुनव्वर फारूकी – स्टैंडअप कॉमेडियन और रियलिटी शोज़ में माहिर
उर्फी जावेद – फैशन के लिए लगातार सुर्खियों में
अविनाश सचदेव – छोटे पर्दे का लोकप्रिय चेहरा
कृष्णा श्रॉफ – जैकी श्रॉफ की बेटी और फिटनेस आइकन
इस बार क्या होगा नया?
थीम: “Face Behind the Mask” – मतलब हर कंटेस्टेंट को अपना असली चेहरा बेनकाब करना होगा
फॉर्मेट में ट्विस्ट: वाइल्ड कार्ड जल्दी आएंगे, और जनता को मिलेगी सीक्रेट वोटिंग पावर
24×7 लाइव स्ट्रीमिंग इस बार JioCinema और Voot दोनों पर उपलब्ध रहेगी
दर्शकों की उम्मीदें
Bigg Boss के फैंस का मानना है कि सीजन 19 में ड्रामा, रोमांस, राजनीति और लड़ाइयों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर हैशटैग #BB19 ट्रेंड कर रहा है।
@ऊपर दिए गए नाम फिलहाल अटकलों पर आधारित हैं, आधिकारिक पुष्टि जल्द की जाएगी।