मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वैग

अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वेग सलमान खान इस बार इस शो को होस्ट नहीं करेंगे. ऐसे में मेकर्स ने अनिल कपूर पर भरोसा जताया है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो से साफ है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में सब बदलने वाला है. गेम तो वही होगा लेकिन नियम नए होंगे,आइये आपको इससे जुडी बाताओ के बारे में डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वैग

Read Also: TATAकी बिक्री कम करने आई न्यू Maruti Suzuki Celerio,जिसके एडवांस फीचर्स मचा रहे तबाही

Bigg Boss OTT 3में सलमान खान होस्ट के तौर पर नहीं दिखेंगे. उनकी जगह इस बार झकास अनिल कपूर ने ले ली है. इस विवादित रिएलिटी शो का इस बार सिर्फ होस्ट ही नहीं बदला है, बल्कि शो के नियम भी बदल दिए गए हैं. शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें अनिल कपूर सलमान खान से भी भयंकर स्वैग दिखाते नज़र आ रहे हैं. और अनिल कपूर बता रहे हैं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में क्या होने वाला है.

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वैग

प्रोमो में Anil Kapoor बता रहे हैं कि अब उनकी बारी है. वो तमाम मुश्किलों को पार कर विनर के तौर पर दिखाए गए हैं. प्रोमो में अनिल कपूर कहते हैं, “सबने पूछा क्या ही बाकी है एके (अनिल कपूर). मैंने पूछा क्या-क्या बाकी है एके. भला..बुरा..खरा..खोटा..पानी..आग..गाली..ताली.. सब देखा, सब सुना, अब मेरी बारी. रूल नया, गेम वही. लड़ेंगे भिड़ेंगे, चिढ़ेंगे, टिकेंगे? पता नहीं. थोड़ा लॉजिक थोड़ा मैजिक.”

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वैग

Bigg Boss OTT 3: अब अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस सीजन 3 होस्ट और दिखाएंगे अपना स्वैग

Big Boss का टीवी वर्जन सलमान खान लगातार कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. हालांकि इसके ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. सलमान ने दूसरा सीजन होस्ट किया, लेकिन फिर वो इससे बाहर हो गए. अब अनिल कपूर को इस शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. यानी ओटीटी वर्जन में तीन सीजन में तीन नए होस्ट दिखे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3, 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो सकता है.

Back to top button