बाईक सवार युवकों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार, दोनों की मौके पर मौत… उड़ीसा के रहने वाले थे दोनों युवक…

धमतरी 7 फरवरी 2025। धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई… बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार युवकों टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई, इधर सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु दी है।

 


जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के बनरौद मोड़ के पास की बताई जा रही है,जहां धमतरी से नगरी के तरफ जा रहे बाईक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार दोनों सड़क किनारे दूर जा गिरे और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

दोनों मृतक युवक उड़ीसा के कुंदई थाना क्षेत्र महुआकोट गांव के रहने वाले बताए जा रहे है, इधर लोगों की सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही पुलीस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भी दे दी है, वहीं पुलिस मौके से फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Related Articles