आकाश शर्मा का नामांकन स्वीकृत: भाजपा की शिकायत हुई खारिज, जानिये क्यों भाजपा ने की थी कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

Raipur By election: रायपुर दक्षिण के उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियां पूरी ताकत झोंके हुए है। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर के बीच कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन रद्द किए जाने की मांग की जा रही थी।। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने शिकायत को खारिज कर दिया। अब आकाश शर्मा का नामांकन स्वीकृत हो गया है।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडे जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए दावा किया है कि रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नाम दो-दो जगह की वोटर लिस्ट में है। बृजेश पांडे का कहना है कि आकाश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण के साथ-साथ बालोद जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक पांच की वोटर लिस्ट में भी है। इसी आधार पर अब आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की जा रही है।

आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने नए और युवा चेहरे को मौका देते हुए आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब देखने वाली बात होगी कि निर्वाचन आयोग ​भाजपा की शिकायत पर क्या फैसला लेती है।

ब्रेकिंग: रायपुर के सभी कार्यालयों व स्कूलों के इन कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी, सिर्फ रायपुर दक्षिण नहीं... जारी हुआ आदेश

Related Articles