NHM में राशि की गड़बड़ी का मुद्दा उठा, भाजपा विधायक लता उसेंडी ने निलंबन की उठायी मांग, स्वास्थ्य मंत्री बोले, नियमानुसार कार्रवाई करेंगे

रायपुर 28 फरवरी 2025। कोडगांव जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना में हुई गड़बड़ी की जाचं होगी। भाजपा विधायक लता उसेडी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ये जवाब दिया है। लता उसेंडी ने सवाल पूछा था कि कोंडगांवा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किन-किन कार्यों की राशि स्वीकृत की गयी। निविदा कब आमंत्रित की गयी और उसकी शर्त किया थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जो गाड़ियां हायर की गयी है, उसके टेंडर में भी गड़बड़ी की गयी है।
जवाब में मंत्री ने बताया कि 2021-22 और 2022-23 में एनएचएम की तरफ से प्रिटिंग कार्य के लिए टेंडर मंगाये थे। 8 फर्मों नें टेंडर में हिस्सा लिया। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, उन्हें निविदा की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर उनके पास कोई शिकायत हैं, तो वो उन्हें दे दें, वो उसे दिखवा लेंगे।
इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि निविदा की गड़बड़ी को लेकर शिकायत भी की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। हालांकि विधायक ने दावा किया कि सूचना के अधिकार के तहत गड़बड़ी की जानकारी भी मिली है और स्वास्थ्य मंत्री के पास शिकायत भी पहुंची । जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी ने कार्रवाई के लिए पत्र भी संचालक और अवर सचिव को लिखा है।
इस जवाब पर लता उसेंडी ने कहा कि फ्लैक्स की प्रिंटिंग के लिए 7 रुपये की जगह पर 17 रुपये का भुगतान किया गया। टेंडर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गयी है। लता उसेंडी बार-बार कहती रही, कि उनके पास सभी आरोपों के साक्ष्य मौजूद हैं।
लता उसेंडी ने कहा कि 10 महीने हो गये, शिकायत हो रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।लता उसेंडी ने कहा कि इस मामले मे दोषी अधिकारी को क्या निलंबित किया जायेगा या विभागीय जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएमएचओ, डीपीएम और डीएफओ तीनों जिम्मेदार हैं। इस मामले में तीनों अधिकारियों के निलंबन की मांग विधायक लता उसेंडी ने की।
उन्होंने इस मामले में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, विधायक अगर दस्तावेज सौंप दें, तो वो उन्हें दिखवा लें। जिसके बाद विधायक ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की, लेकिन मंत्री ने सिर्फ इतना ही आश्वासन दिया कि वो दस्तावेज उन्हें सौंप दें, वो नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
वहीं जिला हास्पीटल कोंडगांव में कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोडागांव में 210 पदों का सेटअप स्वीकृत हैं, जिसमें 130 पदों पर अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 80 पद खाली पड़े हैं। ये तमाम पद पिछले तीन साल से खाली पड़े हैं।