CG: बागियों पर भाजपा की बड़ी कार्रवाई, 9 नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

BJP News: इस बार के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां बागियों से परेशान है। कई जगहों पर बागी भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए हार की वजह भी बनते दिख रहे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने बागियों पर एक्शन के मूड में है। सुकमा में बागियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
प्रदेश भाजपा ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को पार्टी से बाहर कर दिया है। बागियों को 6 सालों के लिए किया गया निष्कासित किया गया है।
टिकिट वितरण में नाराज होकर निर्दलीय के रूप में अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे लच्छू पोडियम के साथ 9 लोगो को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
सुकमा जिला पंचायत चुनाव में जबरदस्त भिड़ंत
सुकमा के 11 जिला पंचायत सीटों के लिए 46 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।सुकमा जिला पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल अब गरमा गया है।11 सीटों के लिए कुल 46 उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किया है।सबसे ज्यादा मुकाबला मनीकोंटा (क्र. 10)में देखने को मिल रहा है, जहां 6 प्रत्याशी आमने-सामने हैं।