Honda Elevate का ब्लैक एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हैं खास फीचर्स

जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में Honda Elevate को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी के Black Edition को भी बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। एसयूवी के नए एडिशन को लेकर क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। होंडा की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी Honda Elevate के Black Edition को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

Honda Elevate का ब्लैक एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च

Honda Elevate
Honda Elevate

लेकिन अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एसयूवी को ब्‍लैक कलर में स्‍पॉट किया गया है। जिसके रियर में एलीवेट के नीचे नया बैज दिखाई दे रहा है। इसके बाद ही इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इसके ब्‍लैक एडिशन को भी बाजार में ला सकती है। हालांकि एसयूवी के एक्‍सटीरियर के डिजाइन में अन्‍य किसी भी तरह के बदलाव को नहीं देखा गया है। लेकिन इसके अलॉय व्‍हील्‍स और पेंट स्‍कीम को पूरी तरह से ब्‍लैक रखा गया है। इसके अलावा एसयूवी के एक्‍सटीरियर में ब्‍लैक क्‍लैडिंग को भी दिया जाएगा।

IAS ट्रांसफर: नरेंद्र दुग्गा सरगुजा कमिश्नर बने, इन IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट..

एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद काफी कम है। इसमें उसी 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो सामान्‍य तौर पर इसके साथ ऑफर किया जाता है। इसमें मिलने वाले 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन से एसयूवी को 121 पीएस की पावर और 145 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी मिलता है।

भारत में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, भारी बारिश की भी चेतावनी

होंडा एलीवेट की सामान्‍य एक्‍स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.43 लाख रुपये है। अगर इसके ब्‍लैक एडिशन को लाया जाता है तो कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन अगर एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा तो इसे 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाले Bharat Mobility 2025 में लाया जा सकता है।

Related Articles