Bluesky vs X (Twitter): यहां समझें दोनों हैं एक दूसरे से कितने अलग? क्या हैं मेजर फीचर्स?
Bluesky vs X : Twitter के एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद अब ये X हो चुका है। कुछ दिनों पहले ये खबर भी सामने आई कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद काफी लोगों ने Bluesky को अपनाया। आपको बता दें कि ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने ही Bluesky की शुरुआत की थी। हालांकि, अब जैक डोर्सी ब्लूस्काई बोर्ड को छोड़ चुके हैं। इस बीच हम यहां आपको X और Bluesky के बीच कुछ खास अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप यहां समझ पाएंगे कि किस प्लेटफॉर्म में क्या ऑफर किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, 147 करोड़ की लागत से होगी तैयार, पद्मश्री विभूतियों की सम्मान राशि 5000 से 10 हजार रुपए करने की घोषणा
दोनों प्लेटफॉर्म के ओवरव्यू को समझें:
X (Twitter): करीब 600 मिलियन यूजर्स वाला एक इस्टैबलिश्ड और मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अपने माइक्रोब्लॉगिंग फॉर्मेट के लिए मशहूर, ये प्लेटफॉर्म न्यूज, ओपिनियन्स और मल्टीमीडिया शेयर करने की सुविधा देता है। एलन मस्क की लीडरशिप में इसमें सब्सक्रिप्शन और पेड वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ मोनेटाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
Bluesky: ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी द्वारा डेवलप किया गया एक नया डिसेंट्रलाइज्ड सोशल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य अपने AT प्रोटोकॉल के जरिए सोशल नेटवर्किंग के लिए एक अल्टरनेटिव अप्रोच ऑफर करना है, जो यूजर कंट्रोल, इंटरऑपरेबिलिटी और डिसेंट्रलाइजेशन को बढ़ावा देता है।