BPSC ASO भर्ती 2025: असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 29 मई से आवेदन शुरू

BPSC ASO : सरकारी नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती (BPSC ASO Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू की जाएगी।आवेदन स्टार्ट होते ही उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 जून 2025 तय की गई है।
BPSC ASO भर्ती 2025: असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन

फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें योग्यता
बीपीएससी एएसओ पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी।
फॉर्म भरने का तरीका
- बीपीएससी एएसओ भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।