ब्रेकिंग: CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा अब साल में दो बार, जानिये पहले चरण और दूसरे चरण में परीक्षा कब-कब होगी, परीक्षा शुल्क….

CBSE New Rule: CBSE बोर्ड परीक्षा के नियम में बड़ा बदलाव होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर नये नियम लागू करने जा रहा है। ताजा निर्णय के अनुसार, 2026 से सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण फरवरी और मार्च के बीच होगा, जबकि दूसरा चरण मई में निर्धारित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा, जिससे छात्रों के ज्ञान और कौशल का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा। ड्राफ्ट पर सभी स्टेकहोल्डर्स 9 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकते हैं।
इसके बाद इस पॉलिसी को फाइनल किया जाएगा। ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, एग्जाम का पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा, जबकि दूसरा फेज 5 मई से 20 मई तक चलेगा।परीक्षा शुल्क दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय एक साथ लिया जाएगा।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने पिछले सप्ताह 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और दूसरे शिक्षाविदों के साथ साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर चर्चा की थी। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBSE, NCERT, KVS, NVS और कई स्कूल पदाधिकारियों के साथ साल में 2 बार परीक्षाएं कराने पर चर्चा की जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
CBSE की परीक्षा साल में दो बार होने के बाद, स्टूडेंट्स के टॉप स्कोर को फाइनल माना जाएगा।
इसमें स्टूडेंट्स के पास तीन ऑप्शन हो सकते हैं
- साल में एक बार परीक्षा दें।
- दोनों परीक्षाओं में शामिल हों।
- किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय को दोबारा देना।