Automobile

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार,देखे Specification

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार,देखे Specification आइये आज हम आपको हीरो की सबसे सॉलिड बाइक के बारे में आपको बताने वाले है जिसका नाम है Hero Glamour Xtec तो बने रहिये अंत तक-

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार,देखे Specification

Read Also: Dairy Farming के लिए सरकार दे रही 10 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन,जाने प्रक्रिया

Hero Glamour Xtec स्पेसिफिकेशन

Hero Glamour Xtec में कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं: आगे और पीछे ड्रम ब्रेक,हीरो का पेटेंटेड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम), एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट एलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और इको मोड, मस्कुलर फ्यूल टैंक, 5-स्पीड गियरबॉक्स, बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर, नेविगेशन असिस्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और चौड़ा रियर टायर जैसे और भी अनेकों फीचर्स इसमें देखने को मिल जाते हैं।

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार,देखे Specification

Hero Glamour Xtec इंजन क़्वालिटी

Hero Glamour Xtec में 124.7 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 10.84 पीएस और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम उत्पन्न करता है। इसमें 10 लीटर का ईंधन टैंक है और इसकी माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) बताई गई है। एक्सटेक की अधिकतम गति भी 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।

21 हजार की डाउन पेमेंट मे Hero Glamour को लाये अपने द्वार,देखे Specification

Hero Glamour Xtec कीमत

Hero Glamour Xtec की On-Road कीमत 1,09,153 Lakh रुपये है। मगर इसे 21,069 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹88,084 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक ₹3,181 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

Back to top button