सिर्फ 21 हजार रुपए में घर लाएं Voltas AC, आज है खरीदने का आखिरी दिन, जाने सभी डिटेल्स

शॉपिंग वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट की कूलिंग डेज सेल चल रही है। जहां आप ग्राहकों को एसी में सस्ते खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में आपको वोल्टास का 1.5 टन वाला एसी 56 हजार की बजाय 21 हजार रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। मतलब एसी को फ्लिपकार्ट डील में आधे से कम कीमत में खरीदने का ऑफर मिल रहा है। अगर आप इस एसी को खरीदना चाहते हैं तो चलिए इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताते हैं।
सिर्फ 21 हजार रुपए में घर लाएं Voltas AC, आज है खरीदने का आखिरी दिन, जाने सभी डिटेल्स
सस्ते में Voltas एसी खरीदने का शानदार ऑफर
लेकिन सस्ते में एसी खरीदने के लिए आपके पास आज ही आखिरी मौका है। दरअसल फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज सेल आज यानी 18 मई की रात 12 बजे खत्म होने जा रही है। ऐसे में आपको जल्द ही इस डील का फायदा उठाना चाहिए।
कीमत और ऑफर जानिए
फ्लिपकार्ट की कूलिंग सेल में Voltas की 1 टन 3 स्टार की इन्वर्टर एसी को 28,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसकी खरीद पर 5,400 रुपये की एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Read more : मात्र 733 रुपए में खरीद लाएं Vivo T3X 5G, मिल रहे कई फीचर्स
इसके बाद आपको इस एसी की कीमत 23,590 रुपये रह जाती है। साथ ही आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अधिकतम 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। जिसकी इफेक्टिव प्राइस 21,590 रुपये रह जाती है।
एसी में क्या कुछ मिल रहा है खास
इस एसी की खरीद पर आपको 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी मिलती है। साथ ही कंप्रेसर पर भी करीब 10 साल की वॉरंटी मिलती है। आमतौर पर एसी में कंप्रेसर खराब होने पर सबसे ज्यादा खर्चा आता है, इसपर आपको 10 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
सिर्फ 21 हजार रुपए में घर लाएं Voltas AC, आज है खरीदने का आखिरी दिन, जाने सभी डिटेल्स
Voltas का 1 टन इन्वर्टर एसी कम बिजली की खपत करती है। वहीं कंपनी के मुताबिक, 1 स्टार एसी के मुकाबले 3 स्टार एसी करीब 15 फीसद कम बिजली की खपत करती है। आपको बता दें कि यह एक इन्वर्टर एसी है। जिसमें ऑटो रिस्टार्ट का बटन मिलता है, जिस वजह से यह अच्छी कूलिंग देता हैं। साथ ही इसमें कॉपर क्वॉइल और स्लीप मोड दिया है, जो इसे ड्यूरेबल बनाता है।