शिक्षक/कर्मचारी

वेब पोर्टल के पत्रकारों की समस्या दूर करेगा BSPS….स्वास्थ बीमा योजना को लागू करवाने सदस्यता अभियान से जुड़े पत्रकार….

वेब पोर्टल का अब शासन स्तर पर होगा रजिस्ट्रेशन

रायपुर 9 दिसंबर 2022। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ रायपुर के जिला इकाई की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें पत्रकारों के हित को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही वर्तमान परिदृश्य में वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकारों की परेशानियों को लेकर भी गंभीरता से चर्चा किया गया। जिला प्रवक्ता एवं संयोजक नदीम मेमन ने बताया कि इस बैठक में पत्रकारों को फार्म को भरकर संगठन से जोड़ने अभियान चलाया जाएगा। इससे संगठन की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को मूर्त रूप देने में मदद मिलेगी। साथी ही बैठक में वेब पोर्टल की बढ़ती संख्या के कारण मेहनत कर रहे हैं पत्रकारों की भी कई समस्याओं का समाधान करने इसे लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है। जिसमे सभी वेब पोर्टल का रजिस्ट्रेशन केंद्र और राज्य सरकारों में आधिकारिक तौर पर कराने की प्रक्रिया बीएसपीएस की जिला इकाई द्वारा किया जाएगा। जिससे असल मायने में आधुनिक युग की वेब मीडिया के जरिए पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ एवम् युवा पत्रकारों को उनका खोया हुआ सम्मान वापस मिल सकेगा। आज की इस बैठक में रायपुर जिला इकाई के अध्यक्ष अमित मिश्रा, महासचिव दिलीप, उपाध्यक्ष निधि प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमित बाग, प्रवक्ता एवम समन्वयक नदीम मेमन, सचिव कुणाल राव, अंबिका मिश्रा, संयुक्त सचिव बृज साहू, सदस्य ताजिन नाज़ सहित प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button