Stock Market में बंपर उछाल: निवेशकों को दो दिन में 6 लाख करोड़ का फायदा

Stock Market : भारतीय शेयर बाजार इन दिनों निवेशकों के लिए सौगात लेकर आया है। पिछले दो कारोबारी दिनों से जारी तेजी ने शेयर बाजार के लगभग 22 करोड़ निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान निवेशकों की झोली में करीब 6 लाख करोड़ रुपये आए हैं।
Stock Market में बंपर उछाल

बाजार का शानदार प्रदर्शन
पिछले दो कारोबारी दिनों की तेजी को देखें तो सेंसेक्स में 1200 से अधिक अंकों का उछाल दर्ज किया गया है, जबकि निफ्टी में लगभग 400 अंकों का इजाफा हुआ है। अकेले सोमवार को शेयर बाजार के निवेशकों को 2.85 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ, जिसके बाद दो दिनों की कुल कमाई का आंकड़ा करीब 6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
तेजी का कारण
बाजार में इस बंपर तेजी का एक बड़ा कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा केंद्र सरकार को दिया गया 2.70 लाख करोड़ रुपये का अधिशेष माना जा रहा है। इस खबर ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया, हालांकि निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए निवेश किया। सोमवार को सेंसेक्स 455.38 अंकों की तेजी के साथ 82,176.45 अंकों पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,001.15 अंकों पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में कुल 1,224.46 अंकों की वृद्धि हुई है, जबकि निफ्टी 391.45 अंक उछला है।
किन शेयरों में रही तेजी?
सोमवार को बीएसई के टॉप 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सर्वाधिक 2.17% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद नेस्ले इंडिया 1.65% की बढ़त के साथ बंद हुआ। एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयरों में भी डेढ़ फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी 1% या उससे अधिक का इजाफा हुआ।
वहीं, गिरावट वाले शेयरों में जोमाटो की होल्डिंग कंपनी इटरनल में सबसे ज्यादा 4.51% की गिरावट रही। अल्ट्रासीमेंट के शेयर 0.47% गिरे। मारुति, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।