Railway में बंपर भर्ती! 9900 पदों पर आएगी वैकेंसी, 10 अप्रैल से करें आवेदन

नई दिल्ली। Railway में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 9900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 9 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Railway में बंपर भर्ती! 9900 पदों पर आएगी वैकेंसी, 10 अप्रैल से करें आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
RRB ALP भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पूरा किया हो। इसके अलावा,
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आयु गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया – कैसे मिलेगी नौकरी?
रेलवे में ALP पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों से गुजरना होगा –
सीबीटी 1 (CBT-1) – पहला ऑनलाइन टेस्ट
सीबीटी 2 (CBT-2) – मुख्य परीक्षा
सीबीएटी (CBAT) – एप्टीट्यूड टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन – शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच
इतना मिलेगा वेतन!
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 19,900 रुपये प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता (DA), परिवहन भत्ता (TA) और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी। सेवा अवधि बढ़ने के साथ वेतन में बढ़ोतरी होती जाएगी।