IAS एम गीता के निधन पर शोक में ब्यूरोक्रेट्स …..IPS एसोसिएशन ने ट्वीट कर जताया शोक…मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख…CMO ने लिखा…

रायपुर 20 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ की सीनियर IAS एम गीता के निधन ने ब्यूरोक्रेसी को शोक में डुबो दिया है। 80 दिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आज शाम आखिरकार IAS एम गीता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 1997 बैच की अफसर के निधन पर अफसरों ने उनके साथ किये कामों को याद किया। कल दिल्ली में आईएएस एम गीता का अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एम गीता के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि…

Telegram Group Follow Now

एम गीता के निधन पर IPS एसोसिएशन ने भी दुख जताया है। छत्तीसगढ़ IPS एसोसिएशन ने एसोसिएशन की तरफ से श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल देने की प्रार्थना की है। छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन के प्रेसिडेट मनोज पिंगुआ अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहेंगे, वहीं कई अन्य IAS-IPS भी इस अंतिम संस्कार के मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ की सीनियर IAS एम गीता का आज शाम निधन हो गया। आज शाम 7 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली। इससे पहले देर शाम ये खबर आयी थी कि आईएएस एम गीता की हालत बेहद नाजुक है। फिर शाम होते-होते उनके निधन की खबर आ गयी। उनके निधन की खबर पर छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गयी। सीनियर अधिकारी लगातार उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।

आपको बता दें कि 27 मई को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वे कोमा में ही थी।

डाक्टरों के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी में प्रॉब्लम था। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने की वजह बेहतर इलाज भी थी, लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई। डाक्टरों का कहना है, गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक पड़े थे। 97 बैच की आईएएस गीता डेपुटेशन पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं।

Related Articles