50MP कैमरा वाले Realme GT 6T को खरीदें Rs 6 हजार सस्‍ता,जानें इस फोन के प्रमुख फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

रियलमी ने इस साल मई में Realme GT 6T स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। 30,999 रुपये कीमत में पेश की गई यह डिवाइस 6 हजार रुपये सस्‍ती खरीदी जा सकती है। यह मुमकिन हो रहा है सेलिब्रेशन सेल में जो आज से शुरू होकर 23 जून तक चलेगी। रियलमी के नए मिड रेंज स्‍मार्टफोन को कैसे खरीदा जा सकता है कम दाम में, आइए जानते हैं। साथ ही जानेंगे इस फोन के प्रमुख फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस।

50MP कैमरा वाले Realme GT 6T को खरीदें Rs 6 हजार सस्‍ता,जानें इस फोन के प्रमुख फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Realme GT 6T को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया था। स्‍पेशल लॉन्‍च ऑफर्स के तहत यह 24,999 रुपये में उपलब्‍ध था। अब फोन की प्राइसिंग एक बार फ‍िर 24,999 रुपये हो गई है। यह ऑफर 23 जून तक मिलेगा।

Realme GT 6T पर 4 हजार रुपये का फ्लैट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इस पर 2 हजार रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कॉस्‍ट 6 हजार रुपये कम हो जाती है। यह 8GB + 128GB मॉडल के दाम हैं। इसी तरह फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में लिया जा सकता है। 12GB + 256GB मॉडल को 29,999 रुपये में लेने का मौका है, जबकि 12GB + 512GB वर्जन 33,999 रुपये में मिल रहा है

Realme GT 6T Specifications

Realme GT 6T में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन के साथ 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन की पीक ब्राइटनैस 6 हजार निट्स है।

108MP कैमरे वाला ये 5G फोन मिल रहा है सस्ता, 12 हजार से कम में खरीदने का है मौका

Read more : मारूति सुजुकी की Fronx को जोरदार रिस्पॉन्स, 1.5 लाख यूनिट्स से अधिक की सेल्स, जाने डिटेल्स

Realme GT 6T में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। 5,500mAh की बैटरी इस फोन में है, जो 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर Realme UI की लेयर है।

50MP कैमरा वाले Realme GT 6T को खरीदें Rs 6 हजार सस्‍ता,जानें इस फोन के प्रमुख फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Realme GT 6T में 50 मेगापिक्‍सल का सोनी LYT600 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। उसके साथ 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फोन में 32 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। अन्‍य खूबियों की बात करें तो ब्‍लूटूथ 5.4, WiFi 6, डुअल SIM 5G सपोर्ट की खूबियां इस फोन में हैं।

Related Articles