कैब ड्राइवर और डिलीवरी ब्वॉय को मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ला रही खास योजना! Budget में हुआ था ऐलान

नई दिल्ली। 1 फरवरी को पेश हुए Budget में गिग वर्कर्स के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब एक करोड़ गिग वर्कर्स को पहचान पत्र देने, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने और एक स्‍वास्‍थ्‍य योजना लाने की घोषणा की थी। इस एलान के बाद गिग वर्कर्स को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना की रूपरेखा तैयार करने में अमला जुट गया है। 

डिलीवरी ब्वॉय को मिलेगा बड़ा फायदा. Budget में हुआ था ऐलान

Budget
Budget
दरअसल, ई-कामर्स कंपनियों के लिए ‘डिलीवरी’ सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारी आदि ‘गिग’ कर्मियों की श्रेणी में आते हैं। बता दें कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों में पार्ट टाइम जॉब करने वाले डिलीवरी ब्वॉय और ओला-उबर के ड्राइवरों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना की रूपरेखा तैयार करने में सरकार जुट गई है। 

गिग वर्कर्स को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बता दें व्यय सचिव मनोज गोविल ने कहा कि वित्त मंत्रालय श्रम विभाग के साथ परामर्श कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत करीब एक करोड़ ‘गिग’ श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना की रूपरेखा तैयार कर रहा है।

गोविल ने एक साक्षात्कार में कहा कि श्रम मंत्रालय और संबंधित अन्य मंत्रालयों के साथ परामर्श कर योजना के मापदंडों तथा विवरणों पर काम किया जा रहा है। गोविल ने कहा कि ‘गिग’ श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना या तो 100 प्रतिशत केंद्रीय क्षेत्र की योजना हो सकती है या केंद्र प्रायोजित योजना हो सकती है, जहां लागत केंद्र व राज्यों के बीच 60:40 के अनुपात में साझा की जाएगी। 

पीएम-जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना

गोविल ने कहा कि योजना के विवरण को अंतिम रूप देने के बाद, लागत की गणना की जाएगी। आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य 12 करोड़ से अधिक गरीब व कमजोर परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल, अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य ‘कवर’ प्रदान करना है।

Related Articles