59 हजार में पाए 70kmpl का शानदार माइलेज देने वाली किलर बाइक,करे फीचर्स की गणनाआज हम आपको ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है और यह आपके बजट में भी होगी। हम आपके लिए 2 बजट फ्रेंडली बाइक्स लेकर आए है जो भारतीय लोगों को काफी पसंद भी है तो बने रहिये अंत तक बताते है शानदार डिटेल-
59 हजार में पाए 70kmpl का शानदार माइलेज देने वाली किलर बाइक,करे फीचर्स की गणना
Read Also: Sukanya Samriddhi Yojana: अब बेटियों की पढाई से लेकर शादी तक का जिम्मा लेगी सरकार,देखे
-
TVS की बाइक्स
TVS की बाइक्स काफी ज्यादा माइलेज और कम कीमत के लिए जानी जाती है। इस लिस्ट में कंपनी की एंट्री लेवल बाइक TVS Sport शामिल है जिसमें आपको 110cc का इंजन दिया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
59 हजार में पाए 70kmpl का शानदार माइलेज देने वाली किलर बाइक,करे फीचर्स की गणना
ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। ये एक लीटर में 70 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल और और टॉप स्पीड 90 kmph मिलेगी। इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक ही दिए गए है, जो इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आती है। इसकी कीमत 59,431 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है।
59 हजार में पाए 70kmpl का शानदार माइलेज देने वाली किलर बाइक,करे फीचर्स की गणना
-
Bajaj Platina बाइक्स
Bajaj Platina भी एक ऐसी बाइक है जिसका नाम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में सबसे ऊपर आता है। यह हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से कंट्रोल हो जाती है और इसमें आपको 102cc का इंजन लगा है जो 7.9PS की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
59 हजार में पाए 70kmpl का शानदार माइलेज देने वाली किलर बाइक,करे फीचर्स की गणना
इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ आने वाली ये बाइक 72 kmpl का माइलेज भी देती है। इसके दोनों टायर में ड्रम ब्रेक, LED DRL हेडलैंप भी दिया गया है। इसकी कीमत 67,000 रुपये से शुरू हो जाती है।