समयमान वेतनमान के लिए नियमित व्याख्याता संघ की मुहिम लायी रंग, दिलीप झा ने जताया आभार, बोले, अन्य संभागों से भी जल्द जारी हो आदेश
रायपुर 5 नवंबर 2024। शिक्षकों को समयमान आदेश जारी होना शुरू हो गया है। सोमवार को ही बिलासपुर संभाग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय समयमान का लाभ देने का आदेश जारी किया गया है। इधर समयमान वेतनमान को लेकर नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने स्वागत किया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि समयमान वेतनमान को लेकर संघ काफी दिनों से प्रयासरत था। अलग-अलग स्तर पर ज्ञापन सौंपकर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। संघ के प्रयास के बाद बिलासपुर से 150 से ज्यादा शिक्षकों का समयमान आदेश जारी कर दिया गया है। डॉ दिलीप झा ने उम्मीद जतायी है कि जल्द ही बिलासपुर की तरह अन्य संभागों में भी समयमान का आदेश जारी किया जायेगा।
उन्होने कहा कि तृतीय समयमान आदेश जारी होने से शिक्षकों को काफी लाभ मिलेगा। नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप झा ने बताया कि संगठन के सतत प्रयासों से पूर्व में भी लगभग 400 से अधिक व्याख्याताओं के रुके हुए समय मान वेतन आदेश जारी हो चुके हैं,और शेष आदेश भी जारी होते जा रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव/ संचालक का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है।