वेतन विसंगति दूर कराने शुरू होगी मुहिम: फेडरेशन की मैराथन बैठक खत्म, मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने को लेकर बनी रणनीति, मोर्चा के साथ जारी रहेगी लड़ाई
रायपुर 17 नवंबर 2024। वेतन विसंगति की आवाज एक बार फिर बुलंद होने वाली है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक कलेक्टर गार्डन रायपुर में रखी गई। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी के साथ-साथ जिलाध्यय़क्ष भी मौजूद रहे। वहीं कुछ सहायक शिक्षक भी इस दौरान बैठक में अपनी बात रखने के लिए पहुंचे। बैठक में सर्व सम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया, कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर अडिग रहेगा।
वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी गतिविधियों में तेजी लायेगा, जिसके तहत जिला से लेकर प्रांत स्तर तक गतिविधियां संचालित की जायेगी। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ मिलकर फेडरेशन अपनी लड़ाई को और कैसे परिणाममूलक बना सकता है, इस पर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि…
आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। फेडरेशन के कई पदाधिकारियों के पास वेतन विसंगति दूर कराने को लेकर अलग अलग विचार थे। सभी बातों को सुना गया, सुझाव काफी महत्वपूर्ण थे, जिस पर सभी पदाधिकारियों के सामूहिक फैसले से रणनीति का रूप दिया गया है। जल्द ही आपको वो रणनीति धरातल पर दिखेगी। मोर्चा के साथ रहकर सहायक शिक्षकों की मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता कैसे दी जाये, इस पर विस्तार से चर्चा हुई है। फेडरेशन मोदी की गारंटी को शत प्रतिशत लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है, हम हर हाल में इसे हासिल करेंगे।
आपको बता दें कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठक काफी गहमागहमी रही। प्रांतीय और जिलाध्यक्षों ने अपनी बातों को बारी-बारी से रखा, साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का गठन जो उद्देश्य से हुआ है, उससे फेडरेशन को भटकना नहीं चाहिये। फेडरेशन को सहायक शिक्षकों की मूल मांगों और मोदी की गारंटी पर अडिग रहना चाहिये।
बैठक में मनीष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सहायक शिक्षकों की हर मांगों के साथ फेडरेशन है। वेतन विसंगति फेडरेशन की सबसे प्रमुख मांग है, हर हाल में उसे पूरा करना फेडरेशन की जिम्मेदारी है। मनीष मिश्रा के अलावे सिराज बख्श और अजय गुप्ता ने भी अपनी बातों को रखा। बैठक में कहा गया कि मोदी की गारंटी के तहत 100 दिनों में वेतन विसंगति दूर करने का संकल्प पत्र वर्तमान सरकार द्वारा जारी किया गया था, उस पर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पृथक से मुहिम चलाएंगे।
सरकार के समक्ष मोदी की गारंटी के तहत संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग की जायेगी। मुख्यमंत्री एवं सचिवों से मिलकर के जल्द निराकरण करने की मांग की जाएगी। मोर्चा के साथ जो लड़ाई चल रही है वो जारी रहेगी। आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, ईश्वर चंद्राकर, बसंत कौशिक, सिराज बख्स, कौशल अवस्थी, शेषनाथ पांडे, राजू टंडन, दिलीप लहरे, नीलम वर्मा, अजय गुप्ता, हेम कुमार साहू, देवेंद्र हरमुख, संकीर्तानंद, प्रेम नारायण शर्मा, सूरज कुमार सारथी, मनोज साहू, ओमप्रकाश भारद्वाज, सतीश कुमार चौहान, संजय, महेश शरण दास, खिलावन साहू आदि उपस्थित थे।