Businessकृषि

तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming,फॉलो करे यूनिक टिप्स

तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming

तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming,फॉलो करे यूनिक टिप्स आइये आज हम आपको बताते है की इलाइची की खेती किस प्रकार और किन तरीको से की जाती है तो बने रहिये अंत तक-

Read Also: Scorpio की एंट्री से गर्माया मार्केट देखे तड़कते फीचर्स और भड़कता लुक

इलाइची में पाए जाते है औषधीय गुण

Cardamom लगभग हर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाला मसाला है. ज्यादातर लोग चाय में इलायची डालना पसंद करते हैं. इसके अलावा मिठाइयों को स्वादिष्ट बनाने में भी इलायची का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, इलायची सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं,तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming,फॉलो करे यूनिक टिप्स

बहुत महगी बिकती है इलाइची

भारतीय बाजारों में Cardamom की पूरे साल डिमांड रहती है, जिस वजह से इसकी कीमतें भी काफी अच्छी मिलती हैं. अगर आप कम समय में खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इलायची की खेती कर सकते हैं. देश में इलायची की खेती मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में की जाती है. इसकी खेती के लिए गर्म जलवायु की जरूरत होती है,तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming,फॉलो करे यूनिक टिप्स

इसे उगाने का सही तरीका

आपको बता दें कि इलायची की खेती के लिए लोअम मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती के लिए मिट्टी में जल निकास की अच्छी व्यवस्था होना बहुत जरूरी है. आप लेटराइट मिट्टी और काली मिट्टी का इस्तेमाल भी Cardamom की खेती के लिए कर सकते हैं. इसकी खेती कभी भी रेतीली मिट्टी में न करें, वरना इससे Cardamom की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.तगड़ा मुनाफा दिलाएगी Cardamom Farming,फॉलो करे यूनिक टिप्स

तैयार होने में लगता है समय

बुवाई के बाद इसके पौधे को पूरी तरह से तैयार होने में 3 से 4 साल का समय लग जाता है. किसानों के लिए बारिश के मौसम में इलायची की खेती करना फायदेमंद माना जाता है. अगर जुलाई और अगस्त में किसान इलायची की खेती करते हैं, तो मानसून उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि इस दौरान बारिश होने से किसानों को अपने खेत की सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसे करे देखभाल

आइये आज हम आपको बताते है तेज गर्मी और धूप Cardamom के उत्पादन को प्रभावित कर सकती है, इससे बचने के लिए आप इसके पौधे छायादार जगह में लगाएं. बुवाई करते समय एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच कम से कम 2 फीट की दूरी रखनी होगी. बाजार में Cardamom की बहुत डिमांड रहती है और इसकी कीमत 2000 रुपये से लेकर 2400 रुपये प्रति किलो तक होती है. ऐसे में किसानों के लिए Cardamom की खेती मुनाफे का सौदा हो सकती है!

Back to top button