Businessकृषि

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका आइये आज हम आपको इलाइची की खेती करने के बारे में कुछ आईडीया देते है तो बने रहिये अंत तक-

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका

Read Also: Brezza के गुणों का क़त्ल करने आई Mahindra की दमदार SUV,देखे शानदार फीचर्स

  • Ilaichi का इस्तेमाल

ilaichi एक ऐसा मसाला है, जिसका उपयोग कई चीजों में किया जाता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से खाने का सामान, मिठाई, पेय पदार्थ आदि बनाने में और मिठाइयों में अच्छी खुशबू के लिए किया जाता है.इसके अलावा इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसकी न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काफी डिमांड रहती है. साथ ही ये ऊंचे दामों में भी बिकती है.ऐसे में इसकी खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है!

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका

  • भारत में बहुत होती है पैदावार

भारत में इलायची की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है.अभी तक इसकी खेती मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में ही होती रही है. हालांकि, अब उत्तर प्रदेश-बिहार के भी कई किसानों ने इसकी खेती सफलतापूर्वक करके देखाई है.आइए जानते हैं कि आप कैसे इसकी खेती शुरू कर सकते हैं!

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका

  • इस मिटटी में उगाई जाती है इलाइची

 Ilaichi Ki Kheti के लिए दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता है. इसे लाल मिट्टी और काली मिट्टी में भी उगाया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इलायची की खेती वाली जगह पर जल निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. रेतीली मिट्टी में इलायची की खेती नहीं करनी चाहिए, इससे नुकसान हो सकता है. इसके अलावा, इलायची की खेती के लिए 10 से 35 डिग्री का तापमान बेहतर माना जाता है!

रोडपति से सीधा करोड़पति बनाएगी Ilaichi Ki Kheti,जल्द अपनाये यूनिक तरीका

  • Ilaichi Ki Kheti किस मौसम में होगी

Ilaichi Ki Kheti शुरू करने के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा होता है.जुलाई के महीने में आप इलायची के पौधे खेत में लगा सकते हैं. इस समय बारिश होने के कारण सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है. इसके पौधे हमेशा छाया में ही लगाने चाहिए. तेज धूप और गर्मी से इसकी पैदावार पर बुरा असर पड़ सकता है. इलायची के पौधे का तना 1 से 2 मीटर तक लंबा होता है. इसके पौधों के बीच में एक से दो फीट की दूरी होनी चाहिए!

Back to top button