Pushpa के एक्टर पर यौन शोषण का केस, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa के एक्टर श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने उन पर शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।

Case of sexual harassment against Pushpa actor

रिपोर्ट के अनुसार, महिला का आरोप है कि श्रीतेज ने उसे रिश्ते में आने के लिए दबाव डाला था, जबकि वह पहले से ही अर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में था। एक्टर ने झूठ बोलकर पीड़िता से 20 लाख रुपए भी लिए थे।

Pushpa 2: रिलीज से 12 दिन पहले ‘पुष्पा 2’ पर आई बड़ी मुसीबत, Allu Arjun के इस एक सीन ने मचा दिया बवाल

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत 25 नवंबर को दर्ज कराई गई है।

अप्रैल में भी पीड़िता ने शिकायत दर्द कराई थी

पीड़िता ने इसी साल अप्रैल में भी श्रीतेज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी। लेकिन उस समय एक्टर के परिवार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस वजह से पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इसके पहले भी श्रीतेज का नाम एक बैंक ऑफिसर की पत्नी के घोटाले में सामने आया था। हालांकि इस मामले में उस महिला के पति की मौत हो गई थी।

Pushpa के दूसरे एक्टर की खुदकुशी मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Case of sexual harassment against Pushpa actor
Case of sexual harassment against Pushpa actor

Pushpa की टीम का विवादों से गहरा नाता

‘Pushpa की टीम का विवादों से गहरा नाता है। फिल्म में काम कर रहे जगदीश प्रताप को पिछले साल एक महिला के खुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वे रिहा हो गए थे। लेकिन इस मामले के चलते फिल्म को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

फाइनली " ऐश्वर्या राय" की हमशक्ल मिल ही गई...आपने देखि क्या इंस्टाग्राम पर...हैरान रह जायेंगे
श्रीतेज
श्रीतेज

श्रीतेज को इन फिल्मों से मिली पहचान

श्रीतेज 2019 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म लक्ष्मी एनटीआर से चर्चा में आए, जिसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाया था। इसके बाद, उन्होंने एनटीआर: कथानायकुडू और महानायकुडू फिल्मों में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का भी रोल किया। इन फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी।

श्रीतेज
श्रीतेज

5 दिसंबर को रिलीज होगी Pushpa-2

Pushpa-2, 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि शूटिंग पूरी न हो पाने पर इसे पोस्टपोन कर दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया है।

 

Pushpa-2
Pushpa-2

मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का खूंखार अवतार देखने को मिला है। फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी लीड रोल में हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल का गाना किसिक हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां पहली फिल्म पुष्पाः द राइज के गाने ऊ अंटावा ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थीं,वहीं किसिक गाने के रिलीज होते ही फैंस भड़क गए हैं। गाने की लिरिक्स और आवाज से निराश होकर फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Pushpa 2 ticket price: : पुष्पा 2 का स्वैग देखने के लिए जेब करनी होगी ढीली, एक टिकट की कीमत हुई इतनी मंहगी.....एडवांस बुकिंग के भी टूटेंगे रिकार्ड

गूगल पर खूब सर्च किए जा रहे हैं श्रीतेज

फिल्म ‘पुष्पा’ के एक्टर श्रीतेज को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि श्रीतेज को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

 

Related Articles