CG: स्कूल के वॉशरूम में CCTV कैमरा मिला, मचा हड़कंप, DEO ने दिए जांच के आदेश

बिलासपुर 30 जनवरी 2025। बिलासपुर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में उसे वक्त हंगामा मच गया, जब वॉशरूम में एक कैमरा नजर आया। मामले को लेकर शिकायत अब शिक्षा विभाग के अधिकारी तक भी पहुंची है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के लिंगियाडीह आत्मानंद स्कूल के बॉयज वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। हालांकि यह कैमरा कब लगाया गया, इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आज जब स्कूली बच्चों ने वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा देखा तो इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की।

बाद में पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पहुंची। जानकारी इस बात को लेकर मिल रही है कि वॉशरूम में लगातार तोड़फोड़ की शिकायत के सामने आ रही थी, जिसके बाद वॉशरूम में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया।

हालांकि सीसीटीवी कैमरा किसी वॉशरूम में लगाना कितना उचित है, इसे लेकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है। फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

अब जांच के बाद में स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार वॉशरूम में किस परिस्थिति में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।

Related Articles