Universal Pension Scheme लाने की तैयारी में केंद्र सरकार, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (Universal Pension Scheme) लाने की योजना बना रही है। इस स्कीम में असंगठित क्षेत्र के कामगारों, स्वरोजगार करने वालों और वेतनभोगी कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। वर्तमान में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, घरेलू कामगार और गिग वर्कर्स को सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलता, लेकिन नई योजना के तहत इन सभी को कवर किया जाएगा।

Universal Pension Scheme लाने की तैयारी में केंद्र सरकार

Universal Pension Scheme
Universal Pension Scheme

क्या होगा खास?

सूत्रों के अनुसार, यह स्कीम मौजूदा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से अलग होगी और इसमें कई सरकारी पेंशन योजनाओं को मिलाकर एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम बनाई जा सकती है। इस योजना को स्वैच्छिक आधार पर लागू किया जाएगा, जिससे कोई भी नागरिक इसका लाभ ले सकेगा। सरकार फिलहाल प्रस्तावित दस्तावेज तैयार कर रही है और जल्द ही स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लिए जाएंगे।


नेशनल पेंशन स्कीम पर असर नहीं

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का मौजूदा नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और न ही इसे उसमें मर्ज किया जाएगा। इससे एनपीएस के मौजूदा ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अभी कौन-कौन सी सरकारी पेंशन योजनाएं हैं?

भारत में पहले से ही असंगठित क्षेत्र के लिए कई सरकारी पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • अटल पेंशन योजना: इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1,000 से ₹5,000 तक की पेंशन मिलती है।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: इसमें रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों और मजदूरों को निश्चित आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना: इसमें किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3,000 मासिक पेंशन मिलती है।

Related Articles