बीवीआर सुब्रमण्यम को केंद्र सरकार ने दिया एक्सटेंशन, बने रहेंगे नीति आयोग के CEO

रायपुर 18 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ कैडर के पूर्व आईएएस और नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम को एक्सटेंशन मिल गया है। केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम अब 24 फरवरी 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

इससे पहले उनका कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा था, लेकिन अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि सुब्रमण्यम 1987 बैच के आईएएस रहे हैं। वो छत्तीसगढ़ में गृह विभाग के सचिव भी रह चुके हैं।

बाद में उन्हें केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव बनाया। बाद में वो केंद्र सरकार में वाणिज्य विभाग में सेकरेट्री रहे। पोस्ट रिटायरमेंट उन्हें नीति आयोग में सीईओ की जिम्मेदारी दी गयी। अब उन्हें एक साल का एक्स्टेंशन दे दिया गया है।

Related Articles