CG-2 जवान सस्पेंड: रायफल छोड़ सो गया जवान, एसपी ने तुरंत किया सस्पेंड, इंस्पेक्शन के दौरान शराब पीकर ड्यूटी करने वाला जवान भी नपा

POLICE CONSTABLE SUSPEND। ड्यूटी के प्रति लापरवाही का खामियाजा दो पुलिस आरक्षकों को उठाना पड़ा है। छत्तीसगढ़ के दो जिलों—जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में दो आरक्षकों को अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस विभाग की यह सख्त कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर सरकार की गंभीरता को दर्शाती है।
जांजगीर में रायफल छोड़कर सोया आरक्षक, तत्काल सस्पेंड
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने वाले आरक्षक नंद कुमार राठौर को निलंबित कर दिया है। राठौर 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुटपुरा, जांजगीर में पदस्थ है और उसकी ड्यूटी एसपी बंगले में रात्रि सुरक्षा गार्ड के रूप में लगाई गई थी। 22 मई 2025 की रात, वह ड्यूटी के दौरान अपनी रायफल को छोड़कर गहरी नींद में सोता पाया गया। इसे सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए एसपी पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर रक्षित केन्द्र भेज दिया।
सूरजपुर में नशे में ड्यूटी कर रहा था आरक्षक, एसएसपी ने दिखाया सख्त रवैया
दूसरी बड़ी कार्रवाई सूरजपुर जिले से सामने आई है। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा 20 मई 2025 को थाना ओड़गी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरक्षक हृदय लाल राजवाड़े को रात्रि ड्यूटी में नशे की हालत में पाया गया। उनका यह आचरण कर्तव्य के प्रति गंभीर उदासीनता और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। नतीजतन, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र सूरजपुर में अटैच कर दिया है। मामले की प्राथमिक जांच थाना प्रभारी ओड़गी को सौंपी गई है।
दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासकर जब बात सुरक्षा व्यवस्था की हो।