CG: पिता-पुत्र सहित 3 की मौतः आकाशीय बिजली की चपेट में आये पिता-पुत्र समेत एक मासूम की मौत, एक अन्य ग्रामीण बुरी तरह झुलसा

बलरामपुर 21 मई 2025। बलरामपुर जिला में आज तेज अंधड़ और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र घर के आंगन में आम पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से पिता-पुत्र इसकी चपेट में आ गये। वहीं एक अन्य घटना में एक 10 साल के मासूम की गाज की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया।

बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर में तेज अंधड़ के बाद बारिश आफत बनकर बरसी। यहां के जोगियानी गांव के श्रीराम पंडो का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि बारिश होने के दौरान श्रीराम पंडो अपने 12 साल के बेटे के साथ घर के आंगन में मौजूद था। इसी दौरान आंगन में आम के पेड़ पर गाज गिरने से दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। इसी तरह दूसरी घटना बलरामपुर के ही मझौली गांव में घटित हुई। यहां 10 साल के बच्चे दयाराम अगरिया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। बारिश के दौरान वह आम पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी आम के पेड़ पर गाज गिरने से वह चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चार मवेशियों और 12 बकरियों की भी गाज की चपेट में आने से मौत हो गई। बलरामपुर के ही ग्राम सुलसुली में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक फेरीवाला बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद उसे वाड्रफनगर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

UPI Transaction पर चार्ज की खबरें झूठी, सरकार ने जारी किया आधिकारिक बयान

Related Articles