CG: 3 की मौत- सड़क दुर्घटना में 3 दोस्तों की मौत,अज्ञात वाहन में बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर, मेला देखकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
बलौदाबाजार 12 जनवरी 2025। बलौदाबाजार जिले में सड़क दुर्घटना में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गातापार मेला देखने गये थे। जहां से तीनों दोस्त बाइक से रात के वक्त वापस घर लौट रहे थे। सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सड़क दुर्घटना का ये मामला बलौदाबाजार के सुहेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गातापार गांव में मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में शामिल होने तीन दोस्त बाइक से गये हुए थे। बताया जा रहा है कि रात के वक्त मेला देखकर तीनों युवक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक सवार युवक सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास पहुंचे ही थे, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।
इस भीषण सड़क दुर्घटना में टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण तीनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सुहेला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतकों के पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम आसपास के गांवों और मेले में आए लोगों से मृतकों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार चालक की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।