CG- 7 शिक्षकों पर गाज : इंस्पेक्शन के दौरान गायब मिले थे शिक्षक, 72 घंटे से भीतर मांगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई
कोरिया 27 नवंबर 2024। स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों की खूब लापरवाही सामने आ रही है। कोरिया में 7 शिक्षकों पर गाज गिरी है। इंस्पेक्शन के दौरान शिक्षक स्कूल से नदारद मिले थे। डीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर कई स्कूलों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान कई स्कूलों में शिक्षक पहुंचे ही नहीं थे, जिसके बाद एक्शन लेते हुए सभी अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है। सभी शिक्षकों को तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा।
बलौदाबाजार में 17 शिक्षकों को नोटिस
कसडोल (CG Balodabazar Teacher) विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ध्रुव क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कई स्कूल से शिक्षक गायब मिले। इस पर 17 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतुष्टि पूर्वक जवाब न मिलने पर संबंधितों पर कार्रवई की जाएगी।कसडोल बीईओ विकासखंड (CG Balodabazar Teacher) के शासकिया प्राथमिक शाला गिरौदपुरी, शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में पहुंचे। जहां सुबह 8 बजे तक कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। बीईओ ने तीनों स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना कराई। तभी पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक दरस राम कैवर्त, जवाहर लाल डडसेना शिक्षक एल बी और प्राथमिक प्रधान पाठक आए।
विकासखंड के प्राथमिक शाला कौवाताल (CG Balodabazar Teacher) से गिरवर टंडन और चिरंजीव यादव, पूर्व माध्यमिक शाला कौवातल से अशोक दास मानिकपुरी और मनहरण लाल सोनी शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से सुधा जायसवाल (प्र.पा.), जनक राम बंजारे, भरत लाल पटेल, तेज राम साहू और रोहित कुमार सपती सहायक शिक्षक एल.बी. सभी शिक्षक स्कूल में अनुपस्थित थे।
बीईओ जब शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गिरौदपुरी (CG Balodabazar Teacher) पहुंचे तो वहां पदस्थ राम कुमार वर्मा व्याख्याता एल बी, एस आर भारद्वाज शिक्षक एल बी उपस्थित नहीं थे। प्रज्ञेन्द्र कुमार कर्ष व्याख्याता ( एलबी) सीमा भैना व्याख्याता (एलबी) स्कूल देरी से पहुंचे।
इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी (म) युगल किशोर पटेल शिक्षक एल बी के द्वारा ऑफलाइन आवेदन छोड़ा, जिसे स्वीकार नहीं करने के निर्देश दिए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सराईपाली में शिव कुमार बसंत (शिक्षक एल बी) शासकीय प्राथमिक शाला निठोरा में लाल कोशले उपस्थित नहीं थे।