हेडलाइन

CG- श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर, मां बागेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे..

सूरजपुर 3 जून 2024। श्रद्धालुओ से भरा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा वाहन डीवाईडर से टकरा गया। हादसे के वक्त पिकअप में 40 श्रद्धालु सवार थे। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु कुदरगढ़ से माँ बागेश्वरी देवी का दर्शन कर घर लौट रहे थे।

पिकअप वाहन पलटने से कई श्रद्धालु घायल हो गये हैं। प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ओढ़गी थाना क्षेत्र के खर्रा चौक के समीप की पूरी घटना बतायी जा रही है। उत्तर प्रदेश से दर्शन करने कुदरगढ़ धाम श्रद्धालु पहुंच हुए थे।

घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Back to top button