CG : पत्नी को मारने के बाद कंधे पर शव रखकर ले गया ठिकाने लगाने, खेत के मेड़ में दफनाने के बाद सबको किया गुमराह, घटना के एक महीने के बाद हुआ खुलासा

सरगुजा 14 जुलाई 2024। अंबिकापुर जिला में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने लाश को कंधे में उठाकर खेत तक ले गया और मेड़ में दफना दिया। वहीं पुलिस और परिवार वालों को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पत्नी के कपड़ों को बैग में डालकर गांव के तालाब के पास ठिकाने लगा दिया था। आरोपी ने गांव वालों और रिश्तेदारों को पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी सुनाई थी। एक महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की ये वारदात सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गांव की है। जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले 13 जून की रात संजीत पैकरा का उसकी पत्नी बिहानी बाई पैकरा से विवाद हो गया था। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट होने पर आरोपी ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने देर रात लाश को कंधे में उठा कर गांव के खेत के पास पहुंचा और मेड़ में लाश को दफना कर वापस लौट गया। परिवार वालोें को गुमराह करने के लिए आरोपी ने पत्नी के सारे कपड़े एक बैग में डालकर उसे गांव के तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दिया था।

घटना के करीब एक महीने बाद ग्रामीण तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों में कपड़ों से भरा एक बैग मिला। कपड़ों की पहचान बिहानी बाई के कपड़ों के रूप में की गई। परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर पति संजीत पैकरा को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी संजीत पैकरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 13 जून की शाम को उसकी मां, भाई और दोनों बच्चे शादी में शामिल होने गए थे। रात को बिहानी घर के आंगन में सो रही थी। उसने उसे अंदर कमरे में चलकर सोने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

इसी बात पर तैश में आकर संजीत ने उसके सिर पर मुक्के से वार कर दिया। जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। पत्नी को मृत हालत में देखकर संजीत डर गया, और उसने बचने के लिए शव को खेत में ले जाकर दफना दिया। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों को झूठी कहानी बनाकर सुना दी। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में आरोपी पति की निशानदेही पर मेड़ में खुदाई करवाकर शव के अवशेष बरामद किये है। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। इसके लिए हड्डियों को प्रिजर्व कर लिया गया है। पुलिस हड्डियों को टेस्ट के लिए भेजेगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

CG ब्रेकिंग: दो युवतियों की मौत- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, कार में सवार 2 युवती की मौत एक की हालत गंभीर

Related Articles