CG- गजब का प्रदर्शन: सड़क बनवाने ये नेता पहुंच गया सीधे दिल्ली, फिर दिल्ली की सड़कों पर किया गुलाटी मार प्रदर्शन

रायपुर/दिल्ली 22 जुलाई 2024। सड़क की माँग को लेकर महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने दिल्ली की सड़क पर अनोखा प्रदर्शन किया। सड़क की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे शत्रुघ्न ने जिस अंदाज में प्रदर्शन किया, उसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सरपंच ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर नितिन गड़करी के बंगले तक गुलाटी मारते हुए पहुंचा और अपनी बातों को रखा। दिलचस्प है कि रामाडबरी के ग्रामीणों ने चंदा करके सरपंच को सड़क की माँग के लिए दिल्ली भेजा है।

Telegram Group Follow Now

सरपंच ने बताया कि रामाडबरी तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम मे आवागमन बेहद कठिन होने के चलते मरीजों को आपात स्थिति मे चारपाई पर ले जाना पड़ता है । स्कूल मे शिक्षक नहीं पहुंच पाते हैं । राशन एवं किराना सामान नहीं पहुंच पाता है । कच्ची सड़क पर लगातार दुर्घटना होती है । सड़क नहीं होने के कारण शादी विवाह नहीं होता और ना ही इस गाँव मे कोई शादी करने के लिए तैयार ही होता है । काफी दिनों से सड़क की मांग चल रही है। पहले तो टेंडर ही नहीं होता था, अब टेंडर बुलाया गया तो उसे खोला ही नहीं जा रहा।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद ब्लाक के ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के सरपंच शत्रुहन चेलक ने ग्राम रामाडबरी से बावनकेरा तक की 2 किमी सड़क के शीघ्र निर्माण के लिए दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास तक सड़क पर लेटकर लुढ़कते हुए पहुंच कर अपनी माँग रखी है । रामाडबरी से बावनकेरा तक 2 किमी पक्की सड़क के लिए सत्र 2023 मे 02 करोड़ 53 लाख 71 हजार रूपए की स्वीकृत राशि होने बावजूद अब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया है । ग्राम रामाडबरी बरसात के दिनों मे टापू बन जाता है ।

CG- स्वास्थ्य मंत्री का कड़ा निर्देश, नियम विरुद्ध प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई, मरीजों को रेफर करने की बतानी होगी वजह

 

NW News