CG- …और गणेश पंडाल में हुआ चमत्कार, तेज हवाल में विशालकाय पूजा पंडाल हुआ धाराशायी, लेकिन मूर्ति को कुछ नहीं हुआ..

रायपुर। राजधानी रायपुर में शाम में मौसम में अचानक आये बदलाव ने खूब तबाही मचायी। कहीं पंडाल गिर गया, तो कहीं बिजली बिल हो गयी। इधर बारिश से पूरा इलाका तर बतर हो गया। इधर तेज हवा के चलते बूढ़ापारा इलाके में बना एक गणेश पंडाल टूट गया। हालांकि इसके बावजूद गणेश प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लोग इसे चमत्कार ही मान रेह हैं। दरअसल राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा में विशालकाय गणेश पंडाल तैयार किया गया था, लेकिन पंडाल तेज हवा के साथ आयी बारिश में धाराशायी हो गया।

Telegram Group Follow Now

ये पंडाल सप्रे स्कूल के पास तैयार किया गया था। इस दौरान  एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि मूर्ति पर एक खरोंच तक नहीं आयी है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इधर गणेश पंडाल का सुधार कार्य जारी है। आंधी तूफान और बारिश की वजह से पंडाल गिरा। लोगोने ने तेज हवा की वजह से भारी भरकम गणेश पंडाल का भार पूरी तरह से गणेश की प्रतिमा पर आ गया, बावजूद इसके भगवान गणेश की मूर्ति ने पंडाल के भारी बोझ को थामे रखा और उसे पूरी तरह से नीचे नहीं गिराने दिया।

NW News