CG- एक और बाघ की जान आफत में, इस इलाके में पहुंचा बाघ, लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण निकल पड़े मारने, वन विभाग पर उठ रहे सवाल …

Tiger In Marwahi: छत्तीसगढ़ के एक और बाघ की जान आफत में है। ग्रामीण उस बाघ की जान के प्यासे बने हुए हैं। इधर वन विभाग की तरफ से जिस तरह से ऐहितियाती कदम उठाने चाहिये, वो दिख नहीं रहा है। गांव के कुछ वीडियो सामने आये हैं, जिसमें बाघ के पीछे लाठी डंडे लेकर ग्रामीण दौड़ रहे हैं और बाघ भाग रहा है। जानकारी के मुताबिक मरवाही वनमंडल में बाघ की दस्तक देखने को मिली है।

ग्रामीणों ने मरवाही के परासी इलाके में बाघ को देखा, पिछले दो दिनों से बाघ की मौजूदगी की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन आज वन विभाग की सक्रिय हुआ। जानकारी के मुताबिक डीएफओ समेत फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंचकर मूवमेंट ट्रैक कर रहे हैं। वहीं मरवाही रेंज में बाघ के दस्तक की पुष्टि डीएफओ रौनक गोयल ने की है।

दरअसल जब किसी भी क्षेत्र में बाघ की ऐसी मौजूदगी दिखती है, तो इलाके को ना मैंस लैंड घोषित कर दिया जाता है। लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है। लोग बाघ के पीछे लाठी डंडे से लैश होकर दौड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की सक्रियता की पोल खुल गयी है। वर्तमान में परासी गांव के किसान के खेत के आसपास बाघ की मौजूदगी देखी गई है।

वन विभाग के ड्रोन में भी बाघ की तस्वीर कैद हुई है। जिसमें पूरी तरह से व्यस्क बाघ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना कुछ साल पहले छुरिया वन क्षेत्र में हुई थी, जहां एक बाघिन को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था। उस दौरान भी वन विभाग की लापरवाही सामने आयी थी। अधिकारियों पर जांच टीम बैठायी गयी थी। एक बार फिर वैसा ही नजारा मरवाही भी सामने आ रहा है।

VIDEO- महिला व्याख्याता की रौंगटे खड़े करने वाली आपबीती...क्या करूं जिंदा रहकर आप ही बताईये...बेवजह 15-20 शो-कॉज, ना विभाग में सुनवाई...ना आयोग से राहत...मेरे पास क्या चारा है...

क्षेत्र में धारा 144 लागू क्यों नहीं

वन विभाग की सक्रियता को लेकर यहां सवाल खड़े हो रहे हैं। वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि जहां भी बाघ की इस तरह से गतिविधि दिखती है, वहां तत्काल धारा 144 लागू किये जाने का प्रावधान है। लेकिन अभी तक इलाके में धारा 144 लागू करने की जानकारी नहीं है। ये वन विभाग की निष्क्रियता है। वन विभाग की ऐसी निष्क्रियता से लोगों की जान तो खतरे में है ही, संरक्षित बाघ की जान भी आफत में है।

Related Articles