हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

CG- युवती समेत दो पर चाकू से हमला, दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

CG- युवती समेत दो पर चाकू से हमला, दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

CG- युवती समेत दो पर चाकू से हमला, दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी सुकमा 2 मार्च 2024। सुकमा से एक बड़ी खबर आ रही है। युवती समेत दो लोगों पर चाकू से हमला हुआ है। घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी है। मामला सुकमा थाना क्षेत्र के नक्सली क्षेत्र एर्राबोर की है। घटना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियाहै। जानकारी  के मुताबिक मेट्टागुड़ा गांव में दरमू लच्छा नाम के व्यक्ति ने एक युवती और एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया

Also read:-  Today Gold Silver Price: खरीदना हो सोना-चाँदी तो जल्द नोट करे आज के ताजा रेट

घटना के बाद तत्काल ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवती का नाम अनिता कवासी और युवक का नाम कोर्राम रमेश है। दोनों पर जान लेने की नीयत से हमला किया गया है। घटना के बाद तत्काल एर्राबोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एर्राबोर टीआई ने बताया है कि हमला करने वाला व्यक्ति दरमू लच्छा दोनों घायलों का चाचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। मामले में विवाद की बात सामने आ रही है।

Also read:-  रॉयल लुक और झमाझम फीचर्स के साथ मार्केट में सनसनी मचा रही Royal Enfield की फाडू बाइक,देखे कीमत

Back to top button