CG- बड़ा हादसा: मिट्टी का खदान धंसा, एक महिला की गयी जान, दो की हालत गंभीर

सूरजपुर 31 अगस्त 2024। सूरजपुर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। छुई मिट्टी का उत्तखन्न करने के दौरान खदान धसकने से तीन महिलाएं दब गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना सूरजपुर के गेतरा में 9 महिलाएं घर की लिपाई करने के लिए नाले पर बने अवैध खदान से छूई मिट्टी की खुदाई करने गई हुई थी।

मिट्टी की खुदाई करने के लिए जब तीन महिलाएं खदान के अंदर तक जा पहुँची तो उसी दौरान मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक अवैध खदान की छत भरभराकर कर नीचे जा गिरी, फुलकुँवर के दबने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य दो महिलाएं भी दब गई, जिन्हे अन्य महिलाओं के द्वारा किसी प्रकार बाहर खींचकर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीँ सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँची जिसके बाद  शव का रेस्क्यू करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा, स्वास्थ्य विभाग के अब इस विभाग में होगी भर्तियां
NW News