CG- बड़ी कार्रवाई: चार कांस्टेबल सहित छह गिरफ्तार, गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई

रायपुर 31 अक्टूबर 2024। गांजा तस्करी मामले में चार कांस्टेबल सहित छह को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर ATS और रेंज साइबर ने ये कार्रवाई की है।  बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से टीम के सदस्य इन चारों आरक्षकों को ट्रैक कर रहे थे। लेकिन पिछले तीन-चार माह से GRP के सभी आरक्षक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को जीआरपी में 10-10 किलो ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। GRP की टीम के गांजा तस्करों की जानकारी मिलते ही ATS की टीम जांच के लिए बिलासपुर पहुंच गई। इस दौरान जबलपुर निवासी गांजा तस्कर योगेश सौंधिया (39) और उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के तस्कर रोहित द्विवेदी (32) को टीम अपने साथ लेकर रायपुर चली गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने GRP के आरक्षक संतोष राठौर, लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी के नाम बताए। जिसके बाद चारों आरक्षकों के पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। गांजा तस्कर और 2 कॉन्स्टेबल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, 2 कॉन्स्टेबल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से एक कॉन्स्टेबल कोकीन के साथ पहले भी पकड़ा गया था, उसे 10 महीने की सजा भी हुई थी।

जानकारी मिली है कि ट्रेनों के माध्‍यम (CG GRP Constables Arrested) से गांजा तस्‍करी की जाती है। इसे रोकने क्राइम ब्रांच की तर्ज पर राज्य रेलवे सुरक्षा बल GRP में एंटी क्राइम टीम बनाई गई। इस गठित टीम में बिलासपुर GRP के 4 आरक्षक लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति के अलावा राजा दुबे और इंद्रजीत बघेल को शामिल किया।

CG- मानवाधिकार आयोग में हुई नियुक्ति, राज्यपाल ने इन्हे मानवाधिकार आयोग का बनाया सदस्य

इस टीम के राजा दुबे और प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल का बाद में ट्रांसफर हो गया। इसी बीच आईजी को शिकायत की गई। शिकायत में बताया कि बड़े अधिकारियों के संरक्षण में जीआरपी की एंटी क्राइम टीम में नियुक्‍त कॉन्‍स्‍टेबल गांजा को इधर से उधर करते हैं।

 

 

Related Articles