CG – शासकीय राशन दुकानों में बड़ी गड़बड़ी,42 लाख के खाद्य सामग्रियों में हेराफेरी, दो संचालक सहित सचिव और विक्रेता पर FIR करने के आदेश…
बिलासपुर 29 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से शासकीय राशन दुकानों में 42 लाख रुपए के खाद्यान्न सामग्री में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, मामले में दो राशन दुकान संचालक, सचिव और विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
जानकारी के मुताबिक शासकीय उचित मूल्य के दुकान बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालक कैलाशनाथ मिश्रा, सचिव शिवदुलारीन मिश्रा और विक्रेता राजीव मिश्रा निवासी मुक्तिधाम चौक नया सरकंडा शास्त्री नगर बिलासपुर और सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सरकंडा के अध्यक्ष, सह विक्रेता अजय कुमार मिश्रा निवासी मुक्तिधाम चौक नया सरकंडा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है।