CG बड़ी खबर:पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, बरगद के पेड़ से टकराई ट्रेन, एक घायल

कांकेर/बालोद 26 july 2024। बालोद के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन बरगद पेड़ से टकरा गई है। घटना में ट्रेन चालक को चोट आई है और ट्रेन पटरी से उतर गई है। जानकारी के बाद रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू में जुटी हुई है।

Telegram Group Follow Now

 

जानकारी के मुताबिक डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रही थी, जोकि सुबह करीबन 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई।

CG : पति ने दिखायी हैवानियत, बीबी से विवाद के बाद किया ऐसा कांड...पुलिस भी रह गयी दंग
NW News