हेडलाइन

CG ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 की गई जान,एक की हालात गंभीर, खेत में कृषि कार्य करने के दौरान…

कोरबा 18 जून 2024। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कटघोरा थाना इलाक़े के कर्रा गांव की बताई जा रही है, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक गांव तीन लोग खेत में कृषि कार्य,जोताई कर रहे थे,उसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदला और गरज, चमक के साथ बारिश होने लगी,तभी तीनों एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए उसी दौरान आसमानी बिजली गिरी।

जिसके चपेट में आने से भुनेश्वर सिंह और बसंती कंवर की मौके पर मौत होने की खबर है,जबकि मानबोध सिंह गम्भीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,इधर दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

Back to top button