बस्तर 27 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी ख़बर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां दंतेवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,इस हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा और उनके पीएसओ, ड्राइवर सहित पांच लोगों की घायल होने की खबर है,जानकारी के मुताबिक घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाते वक्त ये हादसा मरेंगा गांव के पास की बताई जा रही है,जहां दुसरी वाहन को बचाते वक्त दंतेवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा की वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।