CG breaking: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद,अभी भी मुठभेड़ जारी….

बीजापुर…छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है, खबर है कि जवानों ने मौके से शव बरामद कर दो हथियार भी बरामद किया है।

Telegram Group Follow Now

 

जानकारी के मुताबिक मद्देड थाना इलाके के बददेपारा क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई है,खबर है कि दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग हो रही है.. इस मुठभेड़ में बड़े कैडर के नक्सलियों की मारे जाने की खबर है, एसपी जितेंद्र यादव ने इस पुरे मामले की पुष्टि की है।

VIDEO ...जब घूँघट में महिला सरपंच ने दी IAS टीना डाबी के सामने स्पीच...कलेक्टर मैडम का ऐसा था रिएक्शन....
NW News