CG ब्रेकिंग : सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, पत्रकार के परिवार को उतार दिया मौत के घाट, जमीन विवाद में दिया वारदात को अंजाम

सूरजपुर 10 जनवरी 2024। सूरजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक स्थानीय पत्रकार के माता-पिता और भाई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। वारदात के बाद फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हत्या की ये वारदात प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गंवा पुलिस चैकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक संतोष टोप्पो स्थानीय पत्रकार है। संतोष अपने माता-पिता और भाई के साथ निवास करता है। बताया जा रहा है कि परिवार में ही जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। आज दोपहर संतोष के माता-पिता और भाई विवादित जमीन पर खेती करने गये थे। जहां रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद मौके से फरार हो गये।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। घटना मेें मरने वालों में संतोषी टोप्पो, माघे टोप्पो और बेटा नरेश टोप्पो शामिल है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से संतोष सदमें में है। पुलिस फिलहाल इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से आरोपी परिवार फरार है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles