CG ब्रेकिंग: दो युवतियों की मौत- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, कार में सवार 2 युवती की मौत एक की हालत गंभीर

कोरबा 14 जनवरी 2025। कोरबा में भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि कोरबा में दोनों युवतियां मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। दोनों युवती और फोटोग्राफर प्री-वेडिंग शूट के लिए मनाली गये हुए थे। वहां से लौटने के बाद बिलासपुर से सियाज कार में वापस कोरबा लौट रहे थे। इसी दौरान चैतमा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार चला रहे युवक को गंभीर चोटे आई है।

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला चैतमा पुलिस चैकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कोरबा से एक कपल प्री-वेडिंग शूट के लिए मनाली गया हुआ था। प्री-वेडिंग शूट के लिए फोटोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाली मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर भी गये हुए थे। मनाली से काम निपटाने के बाद पूरी टीम ट्रेन से बिलासपुर पहुंची थी। यहां से दोनों युवती और देवराज लांजेकर बिलासपुर स्टेशन में खड़ी अपनी सियाज कार से कोरबा के लिए रवाना हुए थे।

बताया जा रहा है कि कार की पिछली सीट पर दोनों युवतियां सफर से थकने के बाद सो गयी थी। वहीं कार चला रहे देवराज लांजेकर को रास्ते में झपकी लग गयी। जिससे तेज रफ्तार कार पाली थानांतर्गत डिस्पोजल फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर से कार टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गयी। इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गये।

वहीं कार में सवाल दोनों युवतियों की मौत हो गयी, जबकि कार चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है। शाम के वक्त हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और राहत बचाव कार्य करते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Related Articles