CG ब्रेकिंग अपडेट: IG डाॅ.संजीव शुक्ला पहुंचे जांजगीर, शराब दुकानों से कैश कलेक्शन टीम से 78 लाख की लूट का मामला, पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश

जांजगीर 14 जनवरी 2025। जांजगीर जिला में मंगलवार की शाम हुए 78 लाख रूपये की लूट की वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है। शातिर बदमाशों ने कैश कलेक्शन वैन के गार्ड को गोली मारने के बाद मौके से कैश लेकर फरार हो गये। वहीं इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेंज के आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला जांजगीर पहुंचे। आईजी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिये है।

गौरतलब है कि जांजगीर जिला के कोतवाली थानांर्गत खोखरा स्थित शराब दुकान के लूट की वारदात हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब दुकानों से कैश कलेक्शन करने वाली टीम सुबह 10 बजे से कैश कलेक्शन करने निकली थी। इस टीम में कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ ड्राइवर अमन सिंह और एक सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे। ये टीम अलग-अलग जगह से कैश लेकर शाम 5 बजें के लगभग खोखरा स्थित शराब भट्टी पहुंची थी। इनमें से एजेंट धीरज और ड्राइवर अमन खोखरा की शराब दुकान से कैश लेने पहुंचे। वहीं गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर ही खड़ा था।

इसी दौरान दो युवक बोलेरो वाहन के पास बाइक से पहुंचे और गार्ड को गाड़ी खोलने को कहा। इसी दौरान ड्राइवर अमन शराब दुकान से वापस आया, तो उसने देखा कि गार्ड के साथ 2 युवक बहस कर रहे थे। गार्ड शैलेंद्र सिंह ने जब गाड़ी खोलने से मना कर दिया, तब बदमाशों ने देशी कट्टे से उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने वाहन से पैसों की पेटी निकाली और रुपए बैग में भरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में घायल गार्ड को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए गार्ड को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं गयी।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस बड़ी लूट कांड की जानकारी मिलते ही आईजी डाॅ.संजीव शुक्ला रात को ही जांजगीर जिला पहुंचे। आईजी शुक्ला ने खोखरा स्थित शराब दुकान पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों से अपडेट लेने के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा निर्देश दिय है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस लूट कांड के आरोपियों को पहले से ही शराब दुकान से कलेक्शन की जानकारी थी। आरोपियों ने पहले इस टीम की रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस लूटकांड का पर्दाफाश करने की बात कह रही है।

Related Articles